संभागायुक्त ने की सराहना
इंदौर। रॉबर्ट नर्सिंग होम को रोटरी क्लब ऑफ इंदौर रॉयल्स ने सोनोग्राफी कम इकोकार्डियोग्राम मशीन भेंट दी। इस मौके पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारी व नर्सिंग होम के डॉक्टर्स मौजूद रहे।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के चेयरपर्सन घनश्याम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने नर्सिंग होम को मशीन सौंपी। रॉबर्ट नर्सिंग होम के सचिव डॉ. विजय सेन यशलाहा ने संभागायुक्त का स्वागत किया और रोटरी क्लब के इस काम को सराहा।
इस मौके पर संभागायुक्त ने रोटरी क्लब की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी ने अनेक सामाजिक कार्यों को करने के कीर्तिमान स्थापित किए है और इस नर्सिंग होम में पिछले 10 सालों से रोटरी के कई दान पुण्य के काम कर रहे है। रॉबर्ट नर्सिंग होम द्वारा रियायती दरों पर गरीबों का इलाज किया जाता है। कार्यक्रम में रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जिनेंद्र जैन ने सालभर के रोटरी के कार्यक्रम के बारे में बताया। रोटरी के आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऋतु ग्रोवर, अनीश मालिक ने वरिष्ठ दिलीप मजुमदार और रेवा मजुमदार के प्रयासों की सराहना की जो नर्सिंग होम में बहुमूल्य उपकरण रोटरी के माध्यम से प्रदान कर रहे है।
इंदौर
नर्सिंग होम को भेंट की सोनोग्राफी मशीन
- 30 Jun 2023