शिवपुरी। शिवपुरी में निजी अस्पताल की नर्स ने डॉक्टर के बेटे को प्रेम जाल में फंसा कर पैसे लूट लिए। डॉक्टर को इस बात का पता चला ते उसने उसे नौकरी से हटा दिया। नौकरी छूटने के बाद नर्स ने डॉक्टर के बेटे से बात की लेकिन बात नहीं बनी। गुस्से में आकर नर्स ने उसे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी और लाखों रुपए वसूल लिए।
नर्स की जब इतने से भूख नही मिटी तो उसने और पैसों की मांग की। डॉक्टर और उसके बेटे ने सिटी कोतवाली में नर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सहित उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शिवपुरी के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नर्स 4 महीने नर्स से नौकरी कर रही थी।डॉक्टर के बेटा अक्सर हॉस्पिटल में आया-जाया करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात नर्स ने हुई। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत बढऩे लगी और वे एक दूसरे से प्यार करने लगे। डॉक्टर को इस बात का पता चला तो उसने नर्स को नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के बाद नर्स ने डॉक्टर के बेटे से बात कर उसे वापस नौकर दिलाए जाने की सिफारिश अपने पिता से करने की बात कही। लेकिन जब बात नहीं बनी तो नर्स ने बेटे को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
नर्स ने 4 जुलाई को सिटी कोतवाली के बाहर से डॉक्टर के बेटे को फोन लगाया और कहा कि वह कोतवाली के बाहर खड़ी हुई है और उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने जा रही है। यह सुन डॉक्टर और बेटा दोनों डर गए और कोतवाली पहुंच गए। जहां नर्स बाहर ही खड़ी थी। दोनों ने नर्स तो समझाया और हॉस्पीटल ले आए। जहां डॉक्टर ने अपनी इज्जत और बेटे का भविष्य को बचाने के लिए नर्स को 5 लाख का चेक और 5 लाख नगद दिए।
नर्स को 5 लाख मिलने के बाद भी जब तसल्ली नहीं हुई तो वह डॉक्टर पर दबाब बनाते हुए उसे दोबारा नौकरी पर रखने और ज्यादा रुपयों की मांग करने लगी। डॉक्टर ने जब मना किया तो उसके बेटे को बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया।
डॉक्टर ने की शिकायत
परेशान होकर डॉक्टर और उसके बेटे ने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर नर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नर्स और उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि नर्स और उसके सहयोगी के पास से 4 लाख नगद और 5 लाख का चैक मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिवपुरी
नर्स ने डॉक्टर से वसूले लाखों, बेटे को रेप केस में फंसाने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 23 Jul 2022