Highlights

राज्य

नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी!

  • 21 Oct 2022

खेत से 4 महीनें पहले लापता हुआ था बुजुर्ग, बिछुआ के जंगल मे मिला कंकाल!
छिंदवाड़ा। सौंसर स्थित गुंजी राघाजी के जंगल में एक नरकंकाल मिला। पतासाजी के दौरान शव की शिनाख्त दो माह से लापता चिबड़ी निवासी 60 वर्षीय जंगल पिता बदन सिंह बन के रूप में हुई। मृतक के बेटे ने कपड़े से शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं फॉरेंसिक जांच के लिए शव भोपाल लैब भेजा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि गुंजी निवासी 60 वर्षीय जंगल बन की बेटी बिछुआ के ग्राम बड़कुही खमरा में रहती है। जंगल यही खेती भी करता था। 28 अगस्त से जंगल घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार को राघाजी के जंगल में एक नरकंकाल मिला।
जंगल बन के बेटे विनोद ने कपड़ों से उसकी पहचान की है। हालांकि पुलिस कंकाल को फॉरेंकि जांच के लिए भोपाल लैब भेजेगी। ताकि बुजुर्ग की मौत के कारण स्पष्ट हो सके।
पुलिस ले रही परिजनों के बयान
इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान देना प्रारंभ कर दिया है बताने की संदिग्ध अवस्था में वृद्ध अपने घर से लापता हुआ था जिसके बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी ऐसे में अचानक उसके कंकाल जमीन में मिलने के बाद अब उसकी मौत को लेकर तरह तरह के संदेह सामने आ रहे हैं।