Highlights

इंदौर

नलों में आ रहा गंदी, रहवासी परेशान

  • 29 Oct 2021

इंदौर। मल्हारगंज क्षेत्र में नार्थ राज मोहल्ला के रहवासी पिछले कई दिनों से घरों के नलों में गंदा पानी आने की समस्या से परेशान हो रहे हैं। शहर में ड्रैनेज के पानी की निकासी के लिए निगम द्वारा सही तरीके से पाइपलाइन नहीं डाले जाने की खामी को यहां के रहवासी भुगत रहे हैं। यही वजह है कि अब सीवरेज का पानी रिसकर यहां के रहवासियों के बोरिंग और नर्मदा के पाइपलाइन तक पहुंच रहा है।
निवासियों के मुताबिक इस क्षेत्र में गंदे पानी के कारण बच्चे और कई लोग बीमार भी हो रहे हैं। बोरिंग और नर्मदा की पाइप लाइन में गंदा पानी आने के कारण कई लोगों को पीने का पानी बाहर से खरीदकर लेना पड़ रहा है और कई लोग घरों में बने पानी की हौद में टैंकर का पानी भी डलवा रहे हैं। निगम के अधिकारी पिछले तीन-चार दिनों से इस समस्या के निदान में लगे हुए हैं। इसके बाद भी यहां की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। शहर में एक और सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के लिए सर्वे हो रहा है जिसके तहत शहर में ड्रेनेज व्यवस्था का टीम निरीक्षण भी कर रही है। ऐसे में शहर के एक बड़े इलाके में इस तरह की समस्या निगम के बेहतर सीवरेज सिस्टम के दावों की पोल खोलता है।
क्षेत्र में कई जगह सीवरेज की पाइप लाइन भी टूटी हुई है तो कई जगह ड्रैनेज चैंबर के ढक्कन भी टूटे हैं। निगम के जोन नंबर दो के जोनल अधिकारी धीरेंद्र बायस के मुताबिक कैलाश मार्ग पर दो साल पहले सीवरेज लाइन डाली गई थी। इसमें ड्रैनेज ओवरफ्लो का पाइप भी डाला गया था जो कि बंद हो चुका है। 15 फीट गहराई में पाइपलाइन डाली गई है। ऐसे में हम यहां पर लाइन की सफाई कर सिवरेज के पानी की निकासी को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होगा तो इस क्षेत्र में नई सीवरेज की पाइप लाइन डाली जाएगी।