Highlights

देश / विदेश

नवाब मलिक ने शेयर किया समीर का निकाहनामा और शादी की तस्वीर

  • 27 Oct 2021


नई दिल्ली। क्रूज पार्टी ड्रग केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक के बाद एक नए आरोप लगाने वाले महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने वानखेड़े का निकाहनामा जारी किया है। नवाब मलिक ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के 'निकाहनामा' की एक प्रति शेयर किया है। इतना ही नहीं, नवाब ने समीर की निकाह वाली तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपनी पहली पत्नी शबाना कुरैशी के साथ शादी की तस्वीर में दिख रहे हैं। 
दरअसल, आर्यन ड्रग्स केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जाति प्रमाण-पत्र पर सवाल उठाने के बाद नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी की तस्वीर और निकाहनामे की कॉपी जारी की है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'फोटो ऑफ अ स्वीट कपल'। उन्होंने एक और ट्वीट में निकाहनामे की प्रति को शेयर किया है। 
साभार- लाइव हिन्दुस्तान