इंदौर। महू के मध्यभारत अस्पताल में गुरुवार को एक मूकबधिर युवती की मौत से हड़कंप मच गया। युवती अविवाहिता थी तथा उसे सात माह का गर्भ था, जिसकी पेट में मौत हो गई। परिजनों ने मृत बच्चे को दफना दिया। बाद में पुलिस ने खुदवा कर निकलवाया व पोस्टमार्टम कराया। मृतका अविवाहित होने के बाद भी गर्भवती कैसे हो गई इसकी परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी जबकि छह दिन पूर्व अस्पताल की ओर से पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की कोई जांच नहीं की गई।
शासकीय मध्यभारत अस्पताल में गुरुवार की शाम कोदरिया निवासी बीस वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक महिला न तो सुन सकती थी और न ही बोल सकती थी। मृतका अविवाहित थी लेकिन उसके पेट में सात माह का गर्भ था। जानकारी के अनुसार महिला को उसके स्वजन बुधवार दोपहर दो बजे लाए थे तथा पांच मिनट बाद उसने एक बच्चे को मृत अवस्था में जन्म दिया। इसके बाद उसकी भी मौत हो गई। मौत का कारण मृतका के पेट में इंफेक्शन होना बताया जा रहा है।
यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा था। ऐसे में पुलिस को खबर मिलते ही वह हरकत में आई और मृतक महिला के स्वजनों को साथ लेकर महू मुक्तिधाम के कच्चे श्मशान से नवजात का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया। पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मूकबधिर महिला के साथ हुई इस घटना के बाद कई सवालों के जवाब खोजे जा रहे हैं। स्वजनों ने पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं दी थी, ऐसे में पुलिस कई दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही भी बरती है, क्योंकि मृतका को एक सप्ताह पूर्व परिजन शासकीय मध्यभारत अस्पताल लाए, जहां उन्होंने बताया कि पेट मे दर्द है। नर्स ने सोनोग्राफी करवाई तो पता चला कि उसके पेट में सात माह का गर्भ है।
परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों के पूछने पर भी पति का नाम नहीं बताया। इसकी सूचना तत्काल बडग़ोंदा पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। गुरुवार को जब दोनों की मौत की जानकारी लगी तो बडगोंदा पुलिस सक्रिय हुई और आनन-फानन में पंचनामा बनाया और जांच शुरू कर दी।
इंदौर
नवजात का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया, मूकबधिर अविवाहिता की मृत बच्चे को जन्म देने के बाद मौत
- 03 Sep 2021