Highlights

मनोरंजन

नवरात्रि में मांस बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाना बेहूदा कदम : सोनू निगम

  • 11 Apr 2022

गायक सोनू निगम ने नवरात्रि में कई जगह मांस बेचने पर प्रतिबंध लगाए जाने को बेहूदा व बे सिर-पैर वाला कदम बताया और कहा, "मैं नवरात्रि में मीट पर बैन लगाए जाने के सख्त खिलाफ हूं।" उन्होंने टाइम्स नाउ से कहा, "आप किसी और धर्म के हैं तो आप दूसरों को यह नहीं कह सकते कि सब बंद कर दो।"