Highlights

इंदौर

नवविवाहिता की खुदकुशी में 5 पर केस, मृतिका का पूर्व प्रेमी भी बना आरोपी

  • 21 Sep 2021

इंदौर। परदेशीपुरा इलाके में पिछले दिनों एक नवविवाहिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने उसकी 'सौतन', उसके पूर्व प्रेमी सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार करीब 20 दिन पहले कोमल पति शिवम गायकवाड निवासी जनता क्वार्टर ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी । कोमल और शिवम ने 8 महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। जांच में यह बात सामने आई कि कोमल को सोनिया, मयंक, मोहित ,राज और आकाश कटारिया परेशान करते थे। दरअसल सोनिया, कोमल के पति शिवम की पूर्व प्रेमिका थी, जबकि आरोपियों में एक से कोमल का भी प्रेम संबंध रहा था। कोमल और शिवम ने शादी कर ली तो आरोपी उस पर लगातार तानाकशी करने लग गए थे। इन्हीं तानों से परेशान होकर कोमल ने जहर खा लिया था।