Highlights

इंदौर

नवविवाहिता की मौत में ससुराल वाले फंसे

  • 31 Jul 2024

इंदौर। पीथमपुर थाना क्षेत्र के सेजवानी में 26 अप्रैल 2024 को 21 वर्षीय नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने नवविवाहिता के पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल 24 को पीथमपुर थाना क्षेत्र के सेजवानी गांव में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता ने घर में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में पाया की नव विवाहिता 21 वर्षीय थी और लगभग एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। नवविवाहिता के माता पिता, पड़ोसी, रिश्तेदारों और मृतिका के शरीर पर मिले चोट के निशान को आधार मान कर नव विवाहिता के पति उदय पिता किशोर, सोनू बाई पति किशोर, किशोर निवासी सेजवनी के खिलाफ दहेज मंगाने और मारपीट कर प्रताडि़त करने का मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी उदय जो की मृतिका का पति था उसने कई बार मृतिका को प्रताडि़त कर बाइक की मांग की और उसके इस कृत्य में उदय के माता पिता ने भी उदय का साथ दिया। जिससे तंग आकर नव विवाहिता ने आत्महत्या की थी। तीनों आरोपी नव विवाहिता की आत्महत्या के बाद से ही फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।