Highlights

इंदौर

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, छह महीने पहले हुई थी शादी, 20 दिन पहले धार में करंट से हो गई थी पति की मौत

  • 11 Dec 2021

इंदौर। लाला का बगीचा में रहने वाली 22 वर्षीय पूजा पत्नी चेतन मंडलोई की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। डाक्टर ने हार्ट अटैक की आशंका जताई और शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि महिला की शादी छह महीने पहले ही हुई थी। उसके पति की भी 20 दिन पहले करंट लगने से मौत हो चुकी है।
पति लाइट डेकोरेशन का काम करता था, धार में किसी कार्यक्रम में डेरोरेशन के दौरान करंट लगा और मौत हो गई थी। इसकी जांच तिरला थाने में चल रही है। इस कारण महिला परेशान चल रही थी। महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष शव को अस्पताल से घर वापस लेकर आए और अंतिम संस्कार की सूचना दी। नवविवाहिता का परिवार जिला विदिशा में रहता है, जब उन्हें सूचना मिली तो मायके पक्ष ने कहा कि वे शनिवार तक इंदौर पहुंच पाएंगे, साथ ही यह कहा कि जब तक वे नहीं आए महिला का अंतिम संस्कार न किया जाए।
ससुराल पक्ष पुलिस के पास पहुंचा और मायके पक्ष से बात कराई। पुलिस ने बात की तो महिला के माता-पिता ने बताया कि उन्हें आशंका है कि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक कैसे आ गया। पुलिस ने जब मायके पक्ष की बात सुनी तो महिला का मर्ग कायम किया और शव को वापस एमवाय में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को महिला के स्वजन के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव सौंपा जाएगा। वहीं एसआइ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण कोई दूसरा आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।