Highlights

ग्वालियर

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: पति का गला दबाते वीडियो किया जारी

  • 08 Jul 2023

ग्वालियर ग्वालियर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क जडेरूआ की है। मायके पक्ष के लोगों ने बेटी की हत्या करने का आरोप दामाद पर लगाया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में नवविवाहिता का पति उसका गला दबाते दिखाई दे रहा है।
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जडेरूआ निवासी 24 वर्षीय नीलम पत्नी प्रमोद जाटव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने फांसी लगाकर जान दी है। लेकिन, महिला के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नवविवाहिता की मौत का पता चलते ही उसके मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और हत्या के आरोप लगाए है। परिजनों ने बताया कि प्रमोद अक्सर उसकी मारपीट करता था और रुपयों की मांग करता था। उसने उसकी हत्या की है।
वीडियो किया जारी-
मृतका के मायके पक्ष ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रमोद नीलम के ऊपर बैठकर उसका गला दबा रहा है। वीडियों के बारे में बताया गया है कि यह पुराना है और मायके वालों से पैसों की मांग के लिए धमकी देने के लिए बनाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच शुरू कर दी है उसके तथ्यों पर कार्रवाई करेंगे-
टीआई रामनरेश यादव ने बताया है कि महिला ने फांसी लगाकर जान दी है। मर्ग कायम कर लिया है। मायके पक्ष का हत्या का आरोप है। मामले में पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही असल तथ्य सामने आएंगे।