Highlights

उज्जैन

नववर्ष पर महाकाल मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को चारधाम से मिलेगा प्रवेश

  • 28 Dec 2023

टिकिट लेकर शीघ्र दर्शन की व्यवस्था पूर्णत: बंद रहेगी, कलेक्टर, एसपी ने बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए
उज्जैन। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं एसपी सचिन शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होने महाकाल लोक स्थित कंट्रोल रूम में बैठक लेकर निर्देश दिये कि दर्शनार्थियों को भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन सुलभ हो सकें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सामान्य श्रद्धालुओं को चारधाम मन्दिर के पार्किंग स्थल से निर्धारित प्रवेश देकर शक्तिपथ त्रिवेणी संग्रहालय के समीप से नंदी द्वार, श्री महाकाल लोक, मानसरोवर भवन, फेसिलिटी सेंटर-1, टनल, नवीन टनल-1, गणेश मण्डपम से भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कराये जायेंगे। दर्शनार्थी दर्शन उपरांत आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मन्दिर के समीप होते हुए हरसिद्धि मंदिर तिराहे से चारधाम मन्दिर पहुंचकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। 250 रुपए टिकट की शीघ्र दर्शन व्यवस्था प्रतिबंधित रहेगी।
चारधाम मंदिर के पास बनेगा जूता स्टैंड
श्रद्धालुओ को चारधाम मंदिर प्रवेश के पास ही जूता स्टेण्ड बनाया जायेगा। ऐसे दर्शनार्थी जिन्हें सिर्फ महाकाल लोक में जाना है, वे चारधाम मंदिर से पृथक लाइन में प्रवेश कर पिनाकी द्वार से महाकाल लोक में प्रवेश करेंगे। तत्पश्चात इसी द्वार से बाहर प्रस्थान करेंगे।
बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन की होगी अलग व्यवस्था
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को नि:शुल्क दर्शन व्यवस्थित ढंग से हो, इसके लिए अवन्तिका द्वार के एक नंबर गेट से प्रवेश देकर उन्हें सुलभ दर्शन कराया जाये। महाकाल लोक पर प्रसाद काउंटर लगाने के साथ ही दर्शनार्थियों के निर्गम होने के बड़े गणेशजी के आगे हरसिद्धि मन्दिर तरफ प्रसाद काउंटर अधिक लगाये जायें, ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रसाद ले सकें। जहां-जहां पर पार्किंग व्यवस्था की जा रही है, वहां पर पार्किंग कंट्रोल रूम बनाया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि बेगमबाग के वीआईपी गेट पर परमानेंट एम्बुलेंस खड़ी रहे।