Highlights

देश / विदेश

नववर्ष पर शीतलहर का प्रकोप

  • 31 Dec 2021

नई दिल्ली। नववर्ष पर शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से लोगों की छुट्टियों का मजा किरकिरा हो सकता है। मौसम विभाग ने तीन जनवरी तक शीतलहर व कुछ राज्यों में भारी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण चार जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है, इसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है जिससे पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं मौसम विभाग ने पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम और कुछ जगह तेज बारिश होने का भी अनुमान है।
उत्तराखंड में सड़क टूटने से उर्गम घाटी में फंसे 250 पर्यटक
चट्टान टूटने से उर्गम-हेलंग मोटर मार्ग का करीब 20 मीटर हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इससे घाटी में घूमने पहुंचे 250 से अधिक पर्यटक फंस गए हैं। साथ ही करीब 13 गांवों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। 
साभार अमर उजाला