Highlights

इंदौर

नवश्रृंगारित अन्नपूर्णा आश्रम मंदिर का पहला वार्षिकोत्सव

  • 22 Feb 2024

दिनभर मंगलाचरण, मातारानी के जयघोष की मंगल ध्वनि से गूंजता रहा अन्नपूर्णा आश्रम
इंदौर। नवश्रृंगारित अन्नपूर्णा आश्रम मंदिर के पहले वार्षिकोत्सव में बुधवार को मंदिर परिसर सुबह वैदिक मंगलाचरण और संध्या को ढोल-धमाकों के साथ मातारानी के जयघोष से गूंजता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सान्निध्य में अभिषेक, सहस्त्रार्चन आदि अनुष्ठानों में भाग लिया।
आश्रम परिवार के प्रमुख विनोद-नीना अग्रवाल, पवन -निधि सिंघानिया, गोपालदास मित्तल, श्याम सिंघल, भूपेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने सबसे पहले आचार्य पंडित कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में ध्वजा पूजन की रस्म संपन्न की। बारी-बारी से ध्वज पूजन के बाद ध्वज के थाल को मस्तक पर धारण कर मातारानी को समर्पित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब बना रहा। शाम को हनुमत ढोल पथक दल के कलाकारों ने मंदिर परिसर में ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनि कर भक्तों की ओर से हर्षनाद किया। रात में भजन गायक पं. सुरेश शर्मा काशीवाले ने अपने मनोहरी भजनों की प्रस्तुति होगी। दिनभर मंदिर में अनेक विशिष्ठजनों ने आकर पूजा-अर्चना की और मातारानी के मनोहारी दर्शनों का पुण्य लाभ उठाया।
गुरुवार को मंदिर परिसर में मनेगा दीपोत्सव
मंदिर के संचालक स्वामी जयेंद्रानंद गिरि एवं ट्रस्टी श्याम सिंघल ने बताया कि वार्षिकोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन 22 फरवरी को सुबह 5 बजे से मां के अभिषेक, सहस्त्रार्चन, 9 बजे से नवचंडी पाठ, शाम 6 बजे छप्पन भोग, 6.30 बजे दीपोत्सव से समूचे परिसर को हजारों दीप मालिकाओ से श्रृंगारित कर, 7 बजे आरती एवं शाम 7.30 बजे रंगारंग आतिशबाजी के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन होगा। आश्रम एवं मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटिंग एवं पुष्प सज्जा से श्रृंगारित किया गया है।