इंदौर। बुधवार शाम मल्हारगंज और सराफा सर्किल में पुलिस ने फ्लेग मार्च निकालकर नशे के खिलाफ जनता को जागरुक किया। वहीं बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर गाइड लाईन के पालन की अपील की।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 जयवीर सिंह भदोरिया, जोन-4 राजेश व्यास ,सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग मल्हारगंज सौम्या जैन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सराफा एसकेएस तोमर के निर्देशन में थाना प्रभारी मल्हारगंज, छतरीपुरा, सदर बाजार, सराफा के लगभग 50 जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के संबंध में लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को जागरूक करते हुए नशा रोकने एवं नशा करने वाले नशा कराने वाले आदि की सूचना देने के संबंध में नार्को हेल्पलाइन नंबर 7049108283 भी पब्लिक को अलाउंस किए गए। वहीं वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए कोविड-19 के संबंध में भी मास्क लगाने दूसरों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में भी जागरूक किया गया।
इंदौर
नशे के खिलाफ पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
- 13 Jan 2022