Highlights

इंदौर

नशे के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में बजरंग दल

  • 04 Apr 2023

बस्तियों से लेकर पब तक चलाएंगे अभियान, संत कबीरदास की जयंती से शुरूआत
इंदौर। शहर की बस्तियों से लेकर पब, लॉउंज तक बच्चों व युवाओं के नशे में गिरफ्त होने के गंभीर मामले के मद्देनजर बजरंग दल बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर अलग-अलग बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत 6 जून को कबीरदास जयंती के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के रूप में होगी।
सोमवार को माता कनकेश्वरी देवी मंदिर परदेशीपुरा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला बद्रीनाथ की बैठक संपन्न हुई। इसमें विश्व हिंदू परिषद इंदौर के संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया ने कार्यकतार्ओं को बताया कि इंदौर में राष्ट्र विरोधी शक्तियां हिंदू समाज के युवाओं के बीच शराब, ड्रग जैसी सामाजिक बुराइयों को बढ़ाने के लिए षडयंत्र रच रही है। विधर्मी लोग बड़ी संख्या में अवैध शराब, गांजा अफीम, चरस और केमिकल युक्त जहरीले मादक पदार्थों को बेचने का घिनौना अपराध कर रहे हैं। इससे हिंदू युवा अपने संस्कारों का त्याग कर रहे है और अपराधों की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
6 जून से होगी शुरुआत
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अन्नू गेहलोत ने बताया कि बजरंग दल 6 जून को कबीरदास की जयंती पर बहुत बड़े सामाजिक आंदोलन की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए हजारों कार्यकतार्ओं को बजरंग दल की गणवेश प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही उनके प्रशिक्षण शिविर भी अयोजित किए जा रहे हैं। कबीरदास के पंथ को मानने वाले संतों ने भी इस सामाजिक आंदोलन के लिए बजरंग दल को पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया है। सेवा सुरक्षा और संस्कार के विषयों को लेकर बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने बस्ती क्षेत्रों में संपर्क शुरू कर दिया है।