Highlights

इंदौर

नशे की पूर्ति करने के लिए करते थे चोरी, दो शातिर वाहन चोर पकड़ाए, वारदातें कबूली

  • 04 Oct 2023

इन्दौर। शहर में चोरी, नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निदेर्शों के अनुक्रम में पुलिस थाना खजराना द्वारा कार्यवाही करते हुए दोपहिया वाहन एवं साइकिल चुराने वाली गैंग को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है
     टीम कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की रोबोट चौराहा के पास मजदूर टीन शेड में दो लडक़े एक पल्सर गाड़ी काले रंग की को सस्ते दामों पर बेचने के लिए आने वाले हैं  वह गाड़ी चोरी की है। पुलिस टीम द्वारा मजदूर टीन शेड रोबोट चौराहे के आसपास अपनी उपस्थिति को छुपाते हुए घेराबंदी कर दो लडक़ों को एक पल्सर गाड़ी सहित पकड़ा। जिन्होंने  पूछताछ पर अपना नाम देवेंद्र एवं दिनेश चंदेल बताया । जिनसे उक्त गाड़ी के संबंध में पूछताछ करते, आरोपियों द्वारा उक्त गाड़ी को दो दिन पूर्व मयूर अस्पताल के पास से रात्रि में चोरी करना स्वीकार किया।
 आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपियों से चोरी की अन्य दो मोटरसाइकिल एवं 15 आधुनिक सालकिले कीमती करीबन 4,15,000 रुपए की बरामद की गई। आरोपियों से अन्य वारदात के बारे में भी पूछताछ की जा रही है जिनसे अन्य घटनाएं भी खुलासा होने की संभावना है। आरोपी नशा करने के आदी है जो कि नशे की पूर्ति को पुरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।