Highlights

इंदौर

नशे के प्रति लोग जागरूक, पुलिस को दी तस्कर की सूचना

  • 26 Sep 2024

एक किलो गांजा के साथ पकड़ाया बदमाश
इंदौर। नशा नाश का कारण है। पुलिस की इस जागरूक पहल का असर अब आमजन पर होने लगा है। यही कारण है कि मंगलवार को संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने पुलिस को तस्कर की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तस्कर को गांजे के साथ पकड़ा। संयोगितागंज के सहायक पुलिस आयुक्त तुषार सिंह और थाना प्रभारी सतीश पटेल ने शुक्ला नगर के रहवासियों से सीधा संवाद किया था। वहीं पर कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि क्षेत्र का रहने वाला अमित उर्फ गब्बा  गांजा बेचता है। अमजन द्वारा जानकारी देने पर पुलिस ने टीम गठित कर चंद घंटों में ही गब्बा पिता सतीश वानखेड़े को मादक पदार्थ बेचने रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके पास से एक किलो 99 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी से अवैध गांजा खरीदने, बेचने के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।