इंदौर। महिला से शराब पीने के लिए बदमाश ने रुपए मांगे। महिला ने इनकार किया तो बदमाश घर से अपनी मैजिक लाया और महिला की कार को टक्कर मार दी। गालियां भी बकी और जान से मारने की धमकी दी।
खजराना पुलिस ने धीरजनगर की पिंकी पति राजकुमार सोनी की शिकायत पर मोहल्ले के ही यासिन के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला का कहना है कि यासिन ने उससे शराब पीने के पैसे मांगे। उसने मना किया तो घर से वह अपनी मैजिक गाड़ी लेकर आया और घर के बाहर खड़ी कार में टक्कर मार दी। विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रुपयों के लिए महिला से मारपीट
एक अन्य महिला से बदमाश ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, उसने नहीं दिए तो मारपीट कर दी। परदेशीपुरा पुलिस ने वर्षा पति अमितसिंह निवासी परदेशीपुरा की शिकायत पर बड़े ससुर के लड़के राहुल निवासी कुलकर्णी भट्टा के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला का कहना है कि राहुल घर आया और शराब पीने के पांच सौ रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर गालियां बकी और मुझे थप्पड़ मार दिया। जाते-जाते वह धमकी देकर गया कि अगर अब पैसा मांगने पर नहीं दिया तो जान से मार दूंगा।
इंदौर
नशे के रुपए नहीं देने पर कार में टक्कर मारी
- 05 Jul 2021