Highlights

इंदौर

नशे के लिए करते थे लूट, आरोपियों का जुलूस निकाला

  • 24 Sep 2021

इंदौर। नशे के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को विजय नगर पुलिस ने पकड़ा और उनका जुलूस निकाल दिया। आरोपी शराब, गांजा, चरस और स्मैक के लिए राहगीरों से मोबाइल लूटते थे। पुलिस ने आरोपियों से 12 मोबाइल जब्त कर लिए है। इनके पास से जहरीली शराब भी मिली है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि शुभम उर्फ सिद्धू पिता ओमप्रकाश रघुवंशी निवासी रेडवाल कालोनी, रोहित उर्फ चिकना पिता रामप्रसाद निवासी भागीरथपुरा, राज पिता दिलीप रघुवंशी निवासी रेडवाल कालोनी और लोकेश पिता तुलसीराम निवासी रेडवाल कालोनी अवैध शराब बेच रहे है। पुलिस ने छापा मारा और जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी व लूट के मोबाइल भी मिलें। पूछताछ की तो पता चला बदमाश पांच महीने पूर्व ही जेल से छूटे है। सभी नशा करने के आदि हैं और मोबाइल पर बात करता देख राहगीर को तुरंत लूट लेते है। पुलिस के मुताबिक श्रीनगर निवासी सारांश ठाकुर की शिकायत पर आरोपितों पर मोबाइल छीनने का केस दर्ज कर लिया है। इन चारों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का उन्हीं इलाकों की सड़कों में पैदल जुलूस निकाला जहां पर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।