इंदौर। नशे के लिए तीन बदमाशों ने पान दुकान पर नकबजनी कर वहां से दो लाख का मसाला जब्त कर लिया। 400 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। जूनी इंदौर थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह जादौन ने बताया कि घटना 30 सितम्बर से एक अक्टूबर की मध्य रात्रि की है। फरियादी के मुताबिक, जिला पंचायत कार्यालय के सामने नेहा अपार्टमेंट स्थित दुकान का शटर उचकाकर अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बदमाशों को पकडऩे टीआई ने टीम गठित की थी। टीम ने फुटेज के आधार पर पारस पिता संजय गेहलोत निवासी राधा गोविन्द का बगीचा, राज पिता विमल जामोद निवासी स्नेह नगर झोपड़पट्टी तथा रोशन पिता मोतीलाल पोडेल निवासी जेएसपी प्रिंसेस होस्टल स्नेह नगर को पकड़ा है। बदमाशों का एक साथी तन्नू प्रजापत भी है। चोरी का बाकी माल तन्नू के पास होना बताया जा रहा है। ।
इंदौर
नशे के लिए चुराया पान मसाला, तीन गिरफ्तार, 400 कैमरे में खंगाले फुटेज, दो लाख का माल बरामद
- 09 Oct 2023