इंदौर । चंदन नगर क्षेत्र में कल बड़ा बवाल होते-होते बचा। देर रात जिला अस्पताल के बाहर अवैध रूप से खड़े होकर एंबुलेंस चलाने वाले नशेड़ी एंबुलेंस चालक ने बारातियों से विवाद कर हंगामा खड़ा कर दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के बाहर अवैध रूप से एंबुलेंस चलाने वाले नशेड़ी वाहन चालकों ने कल विवाद किया था। क्षेत्र से एक बारात निकल रही थी उसी में उन्होंने हंगामा कर दिया। बारातियों और एंबुलेंस चालक के बीच वाद विवाद की भी बात सामने आई है। मौके पर पुलिस पहुंची थी, कुछ युवकों को पडक़र चौकी पर बैठाया भी गया था। हालांकि बाद में विवाद रफा दफा कर उन्हें रवाना कर दिया। गौरतलब है कि चंदन नगर क्षेत्र संवेदनशील इलाका है यहां इस तरह के वाद विवाद किसी भी दिन बाद कौमी रूप ले सकते हैं।
इंदौर
नशेड़ी एंबुलेंस चालक ने बारातियों से किया विवाद
- 02 Jan 2024