Highlights

इंदौर

नशेड़ी ने छात्रों को डंडो से पीटा

  • 28 Aug 2023

 इंदौर। रेलवे स्टेशन पर एक नशे में धुत्त बदमाश ने कुछ छात्रों के साथ मारपीट की। इसके साथ ही भोपाल परीक्षा देने जा रहे एक छात्र से दस हजार रूपए भी छीन लिए। घटना की शिकायत ग्वालटोली थाने में दर्ज कराई गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी डंडे से छात्रों पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। घटना शनिवार देर रात की है। जब देपालपुर का रहने वाला रोहित सोलंकी अपने अन्य मित्र आकाश,प्रहलाद और अमित सोनी के साथ भोपाल जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। रोहिता का रविवार को भोपाल में का िपटिटिव एग्जान था इसलिए रात हो जाने के कारण उसके दोस्त उसे छोडऩे के लिए आए थे। जीआरपी थाने से थोड़ी ही दूर पर सभी रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन का इंतजारकर रहे थे तभी नशे में धुत्त एक बदमाश आया और कहा कि मेरी फोटो खींच दो। जिसके बाद वो छात्रों से विवाद करने लगा बदमाश इतने अधिक नशे में था कि उसने हाथों में डंडा लिया और रोहित को मारना शुरू कर दिया इसके साथ ही रोहित की जेब में रखे दस हजार रूपए भी उसने छीन लिए। रोहित की ट्रेन कुछ ही देर में आने वाली थी इसलिए उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बजाय पहले भोपाल जाना उचित समझा। वहीं उसके साथियों ने रविवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। यह कोई पहला मामला नहीं है जब रेलवे स्टेशन पर बदमाशों और आटो चालकों का इस तरह का विवाद देखने में आया हो इससे पहले भी कई बार यात्रियों के साथ आटो चालक और नशे में धुत्त बदमाश इस तरह की अभद्रता कते हुए नजर आ चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। शहर में जंहा एक ओर नशे के खिलाफ पुलिस चौराहे और सडक़ों पर चेकिंग करती नजर आ रही है वहीं रेलवे स्टेशन पर देर रात इस तरह की घटना सामने आने के से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।