Highlights

इंदौर

नशेडिय़ों ने की थी रियल एस्टेट कंपनी के सीनियर डायरेक्टर की हत्या

  • 08 Oct 2021

पुलिस ने युवती सहित तीन को गिरफ्त में लिया
इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में रियल एस्टेट कंपनी के सीनियर डायरेक्टर (सेल्स) देवांशु मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो युवक और युवती नशे के आदि हैं। रात में तीनों ने देवांशु का पीछा किया और उससे चेन लूटने के दौरान विरोध करने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर तीनों को धरदबोचा।
पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब 1.30 बजे सत्यसांई चौराहा और बांबे अस्पताल के बीच की है। मूलत: अरुण नगर रीवा निवासी 26 वर्षीय देवांशु पिता रविशंकर मिश्रा महालक्ष्मी नगर (सेक्टर-आर) में किराए के मकान में रहता था। वह रियल एस्टेट कंपनी फ्यूचर लैंडमार्क में सीनियर सेल्स डायरेक्टर था। बुधवार रात कर्मचारी सतीश सिंह यादव के साथ स्कूटर से घर लौट रहा था। अभी तक की जांच में पुलिस को पता चला कि सत्यसाईं चौराहे और बांबे अस्पताल के बीच (रिलायंस फ्रेश के सामने) बाइक (पल्सर) पर आए दो बदमाश और एक युवती ने दोनों को रोक लिया। बदमाशों ने पहले तो कहा लड़की को लिफ्ट देकर खजराना छोड़ देना। युवती गाड़ी से उतरकर करीब आई और देवांशु से बात करने लगी। कुछ देर देवांशु को बातों में उलझाए रखा। इस दौरान उसके गले से चेन छिन ली। विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने हाथ, पीठ, कान पर चाकुओं से हमला कर दिया और फरार हो गए। घायल देवांशु को सतीश स्कूटर से कमरे पर ले गया और उसे लेटा कर खुद सो गया। सुबह करीब आठ बजे उठा तो देखा देवांशु की मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने सतीश द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जोया, शाहरूख और अलीम तीनों निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों नशे के आदि हैं। वहीं जोया के बारे में बताया जाता है कि वह किन्नर है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। तीनों रात में नशा कर घूमने निकले थे इस दौरान देवांशु और सतीश को देख उनका पीछा किया और सूनसान जगह पर रोककर हमला कर दिया था।
परिजन ने जताया था दोस्त पर शक
रियल एस्टेट कर्मचारी की हत्या के बाद परिवार गुरुवार दोपहर बाद अस्पताल पहुंचा। परिवार ने मीडिया से ज्यादा बात करने इनकार कर दिया। कर्मचारी की पत्नी पिता के कंधे पर सिर रख रोती रही। परिवार ने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें दोस्त पर ही शक है। वो मनगढ़ंत कहानी गढ़ रहा है। देवांशु के पिता रविशंकर मिश्रा रीवा में नामी बिल्डर हैं।
भोपाल में टीचर है पत्नी
देवांशु की पत्नी भारती भोपाल में टीचर है। देवांशु के पिता ने बताया कि दो माह पहले उन्होंने बेटे को इंदौर आने से रोका था, लेकिन वह नहीं माना। पत्नी भारती ने कहा कि उसके पति को धोखे से मारा गया है। हत्या के पीछे जरूर कोई बड़ी वजह है।
आखिरी बार पत्नी से बात
भारती की आखिरी बार देवांशु से बुधवार रात 12.30 बजे मोबाइल पर बात हुई थी। देवांशु ने बिजी होने की बात करते हुए कुछ देर में कॉल करने को कहा था। इसके बाद से देवांशु का मोबाइल बंद आने लगा।