Highlights

सागर

नशे पर लगा रहे अंकुश

  • 29 Jul 2021

सागर। शराब के नशे पर अंकुश लगाने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। बुधवार शाम को पुलिस ने जिले में कई स्थानों पर दबिश देकर कच्ची शराब व बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री महुआ लाहन नष्ट कराया। पहली कार्रवाई देवरी के समनापुर में की गई। यहां से पुलिस ने करीब 450 लीटर शराब बनाने का कच्चा माल महुआ लाहन नष्ट कराया। तो वहीं दूसरी कार्रवाई खिमलासा थाना क्षेत्र के बसाहरी व टड़ा गांव में की गई। यहां से करीब 10 हजार लीटर महुआ लाहन बरामद कर नष्ट कराया। खिमलासा थाना प्रभारी मीनेष भदौरिया ने बताया कि बुधवार शाम को बसाहरी व टड़ा गांव में एसडीओपी उदयभान सिंह के नेतृत्व में दबिश दी गई। तो वहां से 10 हजार लीटर लहान बड़े-बड़े ड्रम में रखी पाई गई। कुछ ड्रम जमीन में दबाकर और कुछ आसपास छिपाकर रखे गए थे। मौके से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब को भी जब्त किया गया। टीआई ने बताया कि पुलिस को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। जिनकी तलाश की जा रही है। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के बाद महुआ लाहन को नष्ट करा दिया गया है। कार्रवाई के दौरान बीना थाना और छोटी बजरिया चौकी का भी पुलिस बल शामिल रहा।