इंदौर। मादक पदार्थ की तस्करी में लगातार लिप्त रहने वालों की धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है। परदेशीपुरा पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा है, जो समझाइश के बाद भी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे थे। तीनों को सबक सिखाते हुए छह माह के लिए जेल भेज दिया है। टीआई पंकज द्विवेदी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने नशे के मामलों में संलिप्त रहे आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में जोन 2 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने अपने मातहतों को ऐसे अपराधिक आचरण के व्यक्तियों जिनकी नशे के मामलों की ख्याति और अपराध रहे हों, उनके विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण बनाने और उन्हें कोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में आरोपी दीपक अखंड निवासी परदेशीपुरा, जमनालाल निवासी परदेशीपुरा और पंकज अजमेरा निवासी कुलकर्णी का भट्टा के प्रकरण तैयार कर कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत किए थे। जहां कमिश्नर कोर्ट ने तीनों आरोपीगणों को भोपाल जेल भेज दिया।
इंदौर
नशा बेचने वाले छह माह जेल में रहेंगे, लगातार कर रहे थे अपराध
- 04 Dec 2024