भिंड। भिंड के उमरी थाना क्षेत्र में एक किसान पिछले एक सप्ताह से शराब का नशा कर रहा था। शराब के कारण स्वास्थ्य बिगड़ा और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने गांव के कुछ लोगों पर शराब पिलाने का आरोप लगाया। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने स्नढ्ढक्र दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह था मामला
उमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर के मुताबिक स्योढ़ा गांव में रहने वाले तेज बबलू सिंह भदौरिया पुत्र तेजप्रताप सिंह भदौरिया पिछले एक सप्ताह से लगातार शराब पी रहा था। शराब पीने की वजह से उसकी हालत बिगड़ी। स्वास्थ्य खराब होने पर बबलू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने हालत को चिंता जनक बताया और ग्वालियर रेफर किया। ग्वालियर रेफर होने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।
यह है आरोप
बबलू की मौत के बाद परिजन बॉडी को लेकर गांव पहुंचे। यहां गांव के कुछ लोगों पर शराब पिलाकर खेतों में सिंचाई कराने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया। फिलवक्त पुलिस ने मर्ग कायम कर एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
भिण्ड
नशा बना मौत की वजह
- 23 Dec 2021