इंदौर। शीरोस सेवा सोशल वेलफेयर सोसायटी और मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीवा 2024 द्वारा नेक्सस इंदौर सेंट्रल के सेंट्रो लाइफस्टाइल में आॅगेर्नाइज किया गया। इसमें नशामुक्त इंदौर कैंपेन को लेकर इनफ्लुएंसर्स द्वारा वॉक किया गया।
ये रहे विजेता
डॉ. जानवी चांदवानी ने बताया कि मदर-डॉटर विनर दीपाली और दिविका रहे। इसी तरह कॉन्फिडेंट पर्सनेलिटी शो विनर वान्या चांदवानी, मिस्टर कैटेगरी में अर्नोल्ड विनर और स्वर्ण सोनी रनर अप, किड्स कैटेगरी में हिमांशी शर्मा विनर और रनर अप में मनाया, मिस कैटेगरी में श्वेता कुमारी और रनर अप गुरुषा सिंह रहे। शो आउटफिट्स डिजाइनर फरहीन कादरी थे। कृपाल सिंह सेन्ट्रल वेन्यू पार्टनर रहे। जजेस में पिंकी वर्मा, रचना परमार, अमन खान, अनुपमा बोथरा और विनीत रहे। अश्विन राठौर, शिखा काबरा, नेहा सहाय, काजल माटा और रोटेरियन सीए घनश्याम सिंह का भी सहयोग रहा।
इंदौर
नशामुक्त इंदौर कैंपेन के तहत तख्तियां लेकर इनफ्लुएंसर्स ने किया वॉक
- 06 Feb 2024