Highlights

इंदौर

नशा मुक्ति केन्द्र में युवक ने की खुदकुशी

  • 16 Sep 2021

अनाज मंडी उद्योगनगर स्थित नशा मुक्ति केंद्र की बाथरूम में नरेन्द्र पिता बटानू चौरसिया ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रावजी बाजार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र मूलत: पन्ना जिला के गांव मोहन्द्रा का रहने वाला है। गांव में वह पंचायत में सचिव का काम देखता था, साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। इसी बीच व नशे की लत में पड़ गया। इसके बाद स्वजन नरेन्द्र को यहां ले आए। यहां सुबह सभी के नाश्ता करने के बाद वह बाथरूम में गया और उसने फांसी लगा ली। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है, उसका अंतिम संस्कार पुश्तैनी गांव में किया जाएगा।
दो युवकों ने भी दी जान
आजादनगर और लसूडिय़ा इलाके में भी दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आजादनगर पुलिस के मुताबिक मूसाखेड़ी में रहने वाले सचिन नामक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त ली। घर वालों का कहना है कि सचिन शादी न होने से डिप्रेशन में चला गया और घातक कदम उठा लिया  वहीँ तीसरे मामले में गुलाब बाग कालोनी में रहने वाले 33 वर्षीय जितेंद्र पाटीदार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । वह मूलत: रतलाम का रहने वाला था और वह इंदौर में कृषि विभाग में काम करता था। जब जितेंद्र की पत्नी इन दिनों गांव गई हुई थी, इस बीच उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।