Highlights

इंदौर

नशा मुक्ति के लिए सख्ती और समझाइश दोनों जरूरी : कलेक्टर

  • 03 Oct 2023

नशा विरोधी पेंटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण
इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सख्ती के साथ समझाइश भी जरूरी है। शहर में नशा मुक्ति के लिए जल्द ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी अभिनव कला समाज सभागार में यूनिवर्सल पीस एंड सोशल डवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित नशा विरोधी पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तम्बाकु और शराब के बाद नशे ने कई क्षेत्रों में अपने पैर पसार लिए हैं। शहर में अलग-अलग किस्म के नशे किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है और घटनाएं भी सामने आ रही है। इस मामले में पुलिस, जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर विस्तृत कार्ययोजना पर काम हो रहा है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे यूनिवर्सल पीस एंड सोशल डवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अनिल भंडारी, पूर्व उपमहाधिवक्ता अभिनव धनोडकर, बैंक आॅफ बड़ौदा के रीजनल डायरेक्टर मुकेश आनंद मेहरा, इंडेक्स मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. रामगुलाम राजदान एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचित्रा तिर्की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने की।  कार्यक्रम का संचालन शफी शेख ने तथा अंत में फायद पायस ने आभार व्यक्त किया।