इंदौर। श्री गुटकेश्वर धाम सद्गुरु परिवार न्यास द्वारा अंतिम सावन सोमवार को बाबा गुटकेश्वर महादेव की परंपरागत शाही सवारी 28 अगस्त को किला मैदान स्थित गुटकेश्वर महादेव मंदिर से निकाली जाएगी। इस बार सवारी नशा मुक्ति के संकल्प को लेकर निकाली जाएगी। इस सवारी का प्रथम न्योता खजराना गणेश को पंचकुइया पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज सहित अन्य संतो के सानिध्य में दिया गया।
आयोजन प्रमुख धीरज शुक्ला, चंद्रप्रकाश दुबे ने बताया कि बाबा गुटकेश्वर महादेव की शाही सवारी शाही लवाजमे के साथ 28 अगस्त को मंदिर परिसर से शाम 3 बजे निकलेगी। यह यात्रा होगी। पूरे रास्ते भर यात्रा में साधु संत चलेंगे। परंपरागत शाही सवारी का यह 25 वर्ष है। ऐसी अदा में भगवान भोलेनाथ की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी जिसमें जिसमें बटुक पंडित भगवान का अभिषेक करते हुए चलेंगे। यात्रा में राधा कृष्ण बने कलाकार नृत्य करते हुए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस बार सवारी में नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा, युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त बनाने का संकल्प भी सवारी के दौरान दिलाया जाएगा। सवारी का पहला न्योता खजराना गणेश को वेद मंत्रों के बीच दिया गया।
इंदौर
नशामुक्ति के संदेश को लेकर 28 अगस्त को निकलेगी बाबा गुटकेश्वर महादेव की परंपरागत शाही सवारी
- 11 Aug 2023