Highlights

इंदौर

नशामुक्ति ली की शपथ, सायबर अवेयरनेस पाठशाला व नए कानून की जानकारी

  • 15 Jul 2024

इंदौर। महू के शासकीय विद्यालय महू गांव में इंदौर पुलिस के साथ  क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ के सहयोग से सायबर अवेयरनेस पाठशाला और नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। इंदौर पुलिस के  सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर ने सायबर अपराधों से बचने के उपाय के साथ-साथ नए कानून के बारे में भी संक्षेप में बताया साथ ही सृजन नई दिशा नया गगन अभियान की जानकारी भी दी ।
इस अवसर क्षेत्रीय विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने  सृजन अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटियों के लिए किए जा कार्य सराहनीय हैं निश्चित ही उनका आत्मबल बढेगा ओर वो हर स्थिति से निपटने को तैयार रहेगी । सुश्री ठाकुर ने छात्राओं-शिक्षकों और पालकों के साथ नशामुक्ति की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने इंदौर पुलिस द्वारा किए जा रहे सायबर अवेयरनेस , नशामुक्ति अभियान की प्रशंसा की। विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि बच्चों और युवाओं पर नशे का गलत असर पड़ता है. छोटी उम्र में ही नशा करने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास तक रुक जाता है. स्कूलों में ऐसा कई बार देखा गया है, इस वजह से छात्र पढ़ाई पर नहीं लगा पाते और अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं । विद्यार्थी जीवन मे पढ़ाई खेल व देश भक्ति का अलख जगाए । सुश्री ठाकुर ने क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी प्रशंसा की ।
इंदौर पुलिस ने  बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया साथ ही बच्चों से नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।  इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर  शिवम ठक्कर के द्वारा बच्चों को उदाहरण देकर बताया गया कि कैसे अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है और कैसे हम नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। ्रह्यद्ब श्री गयेन्द्र यादव ने नशा मुक्त की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर महू गांव नगर परिषद अध्यक्ष नवीन तिवारी , मंडल अध्यक्ष  राय बहादुर सिंह तंवर , विद्यालय प्रिंसिपल राधा तोषनीवाल ,  क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ के सचिव सुनील सिंह शेखावत भी मौजूद थे ।