बाइक सवार और कार को मारी टक्कर
इंदौर। लसूडिया इलाके में बुधवार रात एक हादसा हो गया। नशे में धुत कार चालक ने एक अन्य कार को टक्कर मारी। इसके बाद कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। मौजूद लोगों ने कार से दो युवकों को उतारा, जो नशे में थे। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर चली गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्कीम नंबर 78 की है। यहां सैफी निवासी खातीवाला टैक और उसके दोस्त रात में कार से अपने घर जा रहे थे। सर्विस रोड पर उन्होंने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों ही कार अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। तेज आवाज आने पर आसपास के लोग बाहर आए तो कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार सैफी नाम का युवक चला रहा था, रात में पुलिस उन्हें लेकर थाने चली गई।ं घटना के समय मौजूद लोगों ने बाइक सवार युवक को निजी अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि उसके हाथ और पैर में चोट आई है, फि़लहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
इंदौर
नशे में कार लेकर बिजली के पोल से टकराए
- 21 Nov 2024