चाकू से वार कर युवक को किया था घायल; केस दर्ज
इंदौर। शराब के नशे में चाकूबाजी कर हत्या के प्रयास की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब के नशे में फरियादी से विवाद किया और चाकू से कई वार किए।
कनाडिय़ा थाना पुलिस के अनुसार, 22 अक्टूबर को फरियादी अजय उर्फ शिवा पिता धनसिंह राठौर निवासी ग्राम निपानिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि रात 11.20 बजे पिपलियाहाना हाट बाजार से होते हुए कनाडिय़ा वाइन शॉप के पास शराब लेने के लिए रुका।
भीड़ से आए दो लोगों ने उससे विवाद किया और गाली देने लगे। उस पर चाकू से कई वार किए। मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक वास्केल निवासी आईडीए मल्टी को गिरफ्तार किया। उसके पास से धारदार चाकू भी जब्त किया है।
जानलेवा हमले का आरोपी भी गिरफ्त में
पुलिस ने चाकूबाजी कर हत्या के प्रयास के आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। लिफ्ट का गेट खुला रहने की बात पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। आरोपी ने फरियादी पर चाकू से हमला कर दिया था। कनाडिय़ा थाना पुलिस के अनुसार 25 अक्टूबर को फरियादी प्रीतेश अग्निहोत्री निवासी युक्ती नारायणी बिल्डिंग श्रीजी बिचौली मर्दाना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फरियादी ने बताया था कि रात 11 बजे बिल्डिंग में लिफ्ट से अपना सामान लाने ले जाने की बात को लेकर बिल्डिंग में अपने मामा के यहां मेहमान आए देव उर्फ आर्यन गौरखेडे निवासी गौरी नगर ने विवाद किया। सामान लाने ले जाने के दौरान लिफ्ट का गेट खुला रह गया, जिससे लिफ्ट नीचे नहीं जा रही थी। इसे लेकर आरोपी ने गाली-गलौच की। जान से मारने की नीयत से चाकू से कई वार कर मौके से भाग गया। मामले में पुलिस ने धारा 109,294,351(2) धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी कनाडिय़ा योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपी देव उर्फ आर्यन गौरखेडे उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने चाकू भी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने ज्ञानेश्वरी गोरखेड़े की शिकायत पर आरोपी प्रीतेश के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
इंदौर
नशे में चाकूबाजी करने वाला गिरफ्तार
- 26 Oct 2024