नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सुब्रतो पार्क इलाके में रोडरेज की घटना में नशे में धुत युवक ने कार सवार युवकों पर गोली चला दी। गोली कार चला रहे युवक के सिर में लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में घायल युवक संदीप भाटी को उसके दोस्तों ने नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। छानबीन के बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंच गई।
उसकी पहचान पुलिस कालोनी, कालकाजी निवासी नितिन (27) के रूप में हुई है। आरोपी की मां दिल्ली में पुलिस में और उसकी तैनाती दक्षिण जिला में है। संदीप को गोली मारने के बाद आरोपी ने कालकाजी में एक टैक्सी को भी टक्कर दी थी। दिल्ली कैंट थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
दक्षिण-पश्चिम जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बुधवार तड़के 5.04 बजे एक युवक को दिल्ली के कैंट के सुब्रतो पार्क इलाके में गोली मारने की सूचना मिली। पुलिस की टीम राव तुलाराम मार्ग, वेस्टर्न एयर कमांड गेट के सामने पहुंची तो वहां नोएडा के याकूबपुर निवासी युवक आशू भाटी मिला। उसने बताया कि बुधवार तड़के वह अपने दोस्त संदीप भाटी, गौरव भाटी और विपिन भाटिया के साथ भिवाड़ी के खोली बाबा धाम मंदिर से दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे।
संदीप अपने हुंडई वर्ना कार से सभी को लेकर गया था, वापसी में वह खुद कार चला रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट के पास पहुंचने पर पीछे से एक तेज रफ्तार कार आगे निकलने का प्रयास करने लगी। आरोपी बार-बार हॉर्न बजा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने अपनी कार की हैड लाइट बंद की और अचानक उसने अपनी पिस्टल से गोली चला दी। गोली कार के शीशे को तोड़ती हुई कार चला रहे संदीप के सिर में जा लगी। किसी तरह उसने कार रोकी। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया।
दिल्ली
नशे में थुत युवक ने कारसवार को मारी गोली, पुलिस में है आरोपी की मां
- 27 Aug 2021