Highlights

कानपुर

नशे में धुत रिटायर दरोगा के बेटे ने किया उपद्रव, कार से बाइक को ठोंका; सिपाही के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात

  • 24 Oct 2022

कानपुर। कानपुर के कल्याणपुर में रिटायर दरोगा के बेटे ने नशे में धुत होकर उपद्रव किया। कार से बाइक में टक्कर मारने के बाद चालक को जमकर पीटा। पुलिस को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। रोकने पर सिपाही के गुप्तांग में लात मार दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेजा। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
केशवपुरम निवासी रिटायर दरोगा डीके सिंह इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज रह चुके हैं। शुक्रवार रात बेटा अंकित सिंह नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से कार चला रहा था। बाइक सवार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर अंकित ने साथियों को बुलाकर जमकर पीटा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम के सिपाही अविनाश और नीरज ने उसे पकड़ने की कोशिश की। अंकित ने वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए अविनाश के गुप्तांग में लात मार दी। बीच-बचाव करने पर नीरज को भी पीटा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान