इंदौर। सड़क हादसों को रोकने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा गैर जिम्मेदार वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर मशीन के साथ चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई के दौरान एसीपी सुनील शर्मा के नेतृत्व में सूबेदार सुमित बिलोनिया द्वारा तीन इमली चौराहा, सूबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा ढक्कन वाला क्षेत्र में एवं सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी द्वारा मूसाखेड़ी चौराहा पर चैकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सूबेदार रिजवी व क्यूआरटी 31 टीम ने गोरखपुर से इंदौर के बीच संचालित होने वाले शिवांश ट्रैवल्स की बस को मूसाखेड़ी चौराहा पर प्रेशर हॉर्न बजाने पर रोका गया। जांच करने पर वाहन चालक अर्जुन वर्मा शराब के नशे मे गाड़ी चलता पाया गया। वाहन चालक पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालान बनाकर प्रकरण न्यायालय मे प्रस्तुत किया जा रहा है।
अनेक स्थानों पर चोरों का धावा
इंदौर। राजेंद्र नगर इलाके में स्थित गोदाम में घुसे चोर यहां से लैपटॉप, नट बोल्ट, तांबा सहित नकदी चुरा ले गए। वहीं सूने मकानों को भी निशाना बनाते हुए वारदातों को अंजाम दिया। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक अशोक नगर एयरपोर्ट रोड पर रहने वाले कृष्णा सोनी के गोदाम में चोरी हो गई। फरियादी ने बताया कि पंजाबी बाग शिव स्क्वेयर के पीछे ट्रेजर टाउन रोड स्थित उनके गोदाम का शटर उचकाकर घुसे बदमाश लैपटॉप, नट बोल्ट, तांबा सहित नकदी चुरा ले गए। इसी प्रकार कनाडिय़ा इलाके में शुभम रायकवार निवासी करुणा सागर अपार्टमेंट के फ्लैट में चोरी हो गई। ताला तोड़कर घुसे बदमाश सोने- चांदी के जेवर और 5 मोबाइल फोन ले भागे। वहीं जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि मॉडल विलेज कॉलोनी में रहने वाले बचनसिंह यादव के सूने मकान में घुसे चोर आभूषण और 15 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। उधर, बाणगंगा क्षेत्र में एक पान दुकान पर गुटखा खाने आया युवक मोबाइल चुरा ले गया। पुलिस के मुताबिक फरियादी प्रकाश भुवालिया निवासी भागीरथपुरा की रिपोर्ट पर आरोपी गोलू उर्फ शंकर कश्यप पर केस दर्ज किया गया।
बाघ ने किया गाय का शिकार
इंदौर। महू तहसील के मलेंडी गांव में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट हुआ है। बाघ ने सोमवार की रात को गाय का शिकार किया था। जानकारी लगने के बाद घटना स्थल पर मंगलवार को वन विभाग ने नाइट विजन कैमरे लगाए थे। मंगलवार देर रात बाघ कैमरे की नजर आया है। वन विभाग की टीम अब बाघ पर नजर रख रही है। आस पास के गांव में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। शिकार का यह पूरा नजारा मंगलवार देर रात वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ। फिलहाल पूरे मामले में वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
कार ने स्ट्रीट डॉग को कुचला
इंदौर । स्ट्रीट डॉग पर चालक ने अपनी कार चढ़ा दी। जब एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो उसे धमकाया और भाग निकला। मामले में लसूडिय़ा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार फरियादी नीरज पिता सुभाष शर्मा निवासी नंदा नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 16 मई की रात वह बालाजी एसोसिएट्स स्कीम नंबर 78 से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार में दौड़ रही होंडा सिटी कार के चालक में सड़क किनारे बैठे स्ट्रीट डॉग के ऊपर चढ़ा दी जिसमें डॉग को गंभीर चोटे आई मैंने कार चालक को समझाया कि गाड़ी धीमी गति से चलाना चाहिए इस पर कार चालक ने मारपीट करते हुए कहा कि यहां से चले जाओ नहीं तो तेरे पर भी कार चढ़ा दूंगा बोलकर कार लेकर फरार हो गया। लसूडिय़ा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
आधा किलो गांजे के साथ पकड़ाए
इंदौर।तेजाजी नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार नरेश पिता रामलाल चौहान और दिलीप पिता बालकृष्ण वर्मा दोनों निवासी संत नगर को पकड़ा तलाशी लेने पर उनके पास से 530 ग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।