नई दिल्ली. दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि दुष्कर्म के साथ-साथ उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई गई है. जिसके बाद धमकी देकर उसे होटल से भगा दिया गया.
पीड़िता के मेडिकल कराने और उसके बयान दर्ज करने के बाद वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 23 वर्ष की पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली है. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया 6 महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात कुलविंदर नाम के एक शख्स से हुई थी जिसके बाद दोनों में एक दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए.
कई बार कुलविंदर ने पीड़िता को फोन किया और अपने पास बुलाया. इस बार कुलविंदर ने पीड़िता को बताया कि वह जर्मनी जा रहा है और वह उसे दिल्ली में मिलना चाहता है.
फिर लड़की कुलविंदर से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गई. कुलविंदर ने वसंत कुंज के होटल पैरोडू में कमरा बुक करा कर रखा था. पीड़िता भी होटल में पहुंच गई जहां कुलविंदर कमरे में मौजूद था. दोनों ने खाना खाया उसके बाद कुलविंदर ने पीड़िता को कोई नशीला पदार्थ दे दिया जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई. इसके बाद कुलविंदर और उसके दोस्तों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
साभार आज तक
देश / विदेश
नशीला पदार्थ खिलाकर किया गैंगरेप
- 15 Mar 2022