इंदौर। पहले तो नदी नालों के किनारे मुफ्तखोरी में कब्जा जमा लिया और अब फ्लैट देने पर वहां जाने में आनाकानी की जा रही है। मच्छी बाजार के 127 रहवासियों को गंदगी में रहना पसंद है लेकिन वे बांगड़दा और बुढानिया जाना नहीं चाहते हैं।
इन लोगों के इंकार करने के बाद इन्हें कनाडिया और सनावदिया की मल्टियों के फ्लैट्स में भेजने के लिए बातचीत की जा रही है। कान्ह नदी की गंदगी दूर करने में ये रहवासी बाधक बनने लगे हैं। चंद्रप्रभाष शेखर नगर से लेकर चंद्रभागा तक के नदी किनारे के लोगों को अलग-अलग जगह फ्लैट्स में भेजा जा चुका है लेकिन अब बचे हुए 127 रहवासी परिवार बाधक बनने लगे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डी.आर. लोधी ने बताया कि ट्रेजर फैंटेसी के पास कनाडिया रोड व सनावदिया में इन रहवासियों को शिफ्ट करने को लेकर बैठक कर चर्चा की जाएगी। जो लोग इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में बुढाानिया और बांगड़दा जाने को तैयार हैं उन्हें तुरंत मदद मुहैया करवाकर शिफ्ट किया जाएगा।
इंदौर
नहीं जाएंगे बांगड़दा और बुढानिया के फ्लैट्स में, मच्छी बाजार के 127 रहवासियों ने जाने से इंकार किया
- 02 Dec 2021