नकदी और जेवरात सहित अन्य माल उड़ाया
इंदौर। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी शहर में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। एक बार फिर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने दुकान-गोदाम और घरों पर धावा बोला और नकदी व जेवरात सहित अन्य माल पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार को चोर सूने मकान से 20 तोला सोने के जेवर सहित नकदी चुरा ले गए, वहीं मंगलवार-बुधवार की रात बदमाशों ने एक कार, दो गोदाम, दो घर व दुकान को निशाना बनाया।
भंवरकुआ थाना पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी कालोनी में रहने वाले इलेक्ट्रानिक कारोबारी सचिन हार्डिया की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। वे बुधवार दोपहर परिजनों के साथ एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गए थे। करीब दो घंटे बाद वे लौटे तो घटना का खुलासा हुआ। सचिन ने बताया कि चोरों ने मुख्य द्वार कूद कर प्रवेश किया। फिर मुख्य दरवाजे का नकूचा उखाड़ दिया। हमारा संयुक्त परिवार है। चोरों ने दो कमरों की अलमारी में से करीब 198 ग्राम सोने के जेवर चुरा लिए। इसके अलावा सवा लाख नकद, घड़ी, हैंडीकेम, लेपटाप चुरा ले गए। पड़ोसी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन लोग दिख रहे हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। महिला घर के बाहर ही खड़ी होकर निगरानी करती रही। जबकि साथ आए दो युवक गेट फांद कर अंदर चले गए। एक बदमाश टीशर्ट पहनकर अंदर गया था, जो बाद में शर्ट पहने बाहर निकला। बदमाशों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस हुलिये के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
गल्ले के रुपए भी चुरा लिए
इसी प्रकार बाणगंगा क्षेत्र के बैजनाथ धाम में रहने वाली रेखा पति कैलाश अग्रवाल की दुकान में घुसे बदमाश घर से रुपये, जेवर व गल्ले में रखे रुपये चोरी करके ले गए। रेखा ने बताया कि घर के आगे दुकान भी है। रेखा ने बताया कि वे 15 अगस्त को बेटी की डिलेवरी के कारण अस्पताल में थीं। पति बाहर रहते हैं। 18 अगस्त को सुबह सूचना मिली की घर के ताले टूटे हैं। घर आए तो देखा कि बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी करके ले गए।
बेटे के यहां गए थे हो गई चोरी
वहीं लक्ष्मण पंधरे ने बताया कि वे अप्रैल में अपने बेटे के यहां नागपुर चले गए थे। घर पर ताला लगा था। बुधवार को वापस लौटे तो घर में चोरी का पता चला। बदमाश करीब एक लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए। बाणगंगा पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
घर के सामने से कार ले भागे
खजराना पुलिस को सांईकृपा कालोनी में रहने वाले बिल्डर सुरेन्द्र पिता रामकिशोर सिंह ने कार चोरी होने की शिकायत की। सुरेन्द्र ने बताया कि वे मंगलवार शाम को अपने रिश्तेदर के यहां खाने गए थे। वहां से करीब आठ बजे लौटे और घर के सामने कार एमपी-09-सीटी-2793 खड़ी की थी, सुबह छह बजे उठकर देखा तो कार नहीं थी। कार की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
गोदामों में भी घुसे चोर
इसी प्रकार जूनी इंदौर थाना पुलिस ने नरिमन पाइंट महालक्ष्मीनगर में रहने वाले आकाश पिता अजयकुमार जैन की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। आकाश ने बताया कि लोहामंडी में उनकी केबल वायर का गोदाम है। मंगलवार रात गोदाम बंद करके सभी घर आ गए थे। इसके बाद बदमाशों ने मौका देखा और ताला तोड़कर सामान व रुपये चोरी करके ले गए। चोरी गए माल की कीमत मिलान करने के बाद ही पता चल सकेगी। वहीं माणिकबाग रोड पर रहने वाले महेन्द्र वाधवानी का बाणगंगा इलाके में कील बनाने की फैक्ट्री व गोदाम है, जिसमें घुसे चोर दो लैपटाप, 40 हजार रुपये व अन्य सामग्री सहित करीब ढाई लाख का माल चुरा ले गए। जिस रात उनके गोदाम में चोरी हुई, उसी रात दो अन्य फैक्ट्रियों के ताले टूटे हैं।
काउंटर से मोबाइल उड़ाया
मल्हारगंज इलाके में मोबाइल रिपेयर कराने आए किसी ग्राहक ने संचालिका का मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस को ज्योती चन्देल निवासी द्वारिकाधीश कालोनी ने बताया कि उसकी कान्यकुब्ज काम्पलेक्स अंतिम चोराहे पर यूनिक कम्प्यूटर नाम से दुकान है। बुधवार को वह दुकान थी और उनका मोबाइल टेबल पर रख कामकाज में जुट गई। कुछ देर बाद मोबाइल गायब हो गया। आशंका है कि उक्त मोबाईल फोन को दुकान पर आए किसी ने ग्राहक ने चुराया है। पुलिस नंबर के आधार पर बदमाश को तलाश रही है।
इंदौर
नहीं थम रही चोरी की वारदातें ... दुकान-गोदाम और घरों पर बोला धावा
- 20 Aug 2021