Highlights

अशोकनगर

नहीं थम रहा हिजाब विवाद, फेयरवेल पार्टी में हिजाब पहनी छात्राओं को नो एंट्री

  • 16 Feb 2022

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में हिजाब विवाद थम नहीं रहा है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और दतिया के बाद अब नया मामला अशोकनगर के एक निजी विद्यालय में सामने आया है। यहां स्कूल की फेयरवेल पार्टी में हिजाब पहनकर आईं छात्राओं को एंट्री नहीं दी गई। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें रोककर बाकी सभी को अंदर जाने दिया गया। करीब 2 घंटे तक छात्राएं स्कूल के बाहर ही बैठी रहीं। यह बात बाहर पहुंची तो स्कूल प्रबंधक सफाई देने लगा। स्कूल प्रबंधन ने कहा- रोकने जैसी कोई घटना नहीं हुई। स्कूल पर यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
इसके पहले सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्वाचन क्षेत्र दतिया के कॉलेज में भी एक छात्रा हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची थी। जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकतार्ओं ने हंगामा किया था। इसके बाद कॉलेज प्राचार्य ने कॉलेज में सामान्य ड्रेस में ही आने का नोटिस जारी कर दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि प्रदेश में हिजाब पर बैन को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। प्राचार्य के आदेश की जांच करवा रहे हैं। अशोक नगर की घटना मिलन पब्लिक स्कूल में हुई। जहां मंगलवार को फेयरवेल पार्टी रखी गई थी, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्रा पहुंचे थे। कुछ बच्चे स्कूल ड्रेस में थे तो कुछ सादे कपड़े में पार्टी में पहुंचे थे। इनमें से कुछ छात्राएं हिजाब में थीं।
स्कूल प्रबंधन बोला- हमने किसी को नहीं रोका
स्कूल प्रबंधक एनके कोचेटा का कहना है कि हमने किसी को नहीं रोका था। मैंने तो बच्चों से कहा था कि सीधे वे क्लास रूम में जाएं। हम पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। बच्चों का कहना था कि कई बार ऐसे कार्यक्रमों में आउटसाइडर आ जाते हैं। इसलिए हमने बच्चों से कहा था कि यूनिफार्म में आएं। बच्चे यूनिफार्म में आएंगे तो हमें पता रहता है कि ये बच्चे हमारे स्कूल के ही हैं।
छात्रा ने कहा- हिजाब में आए इसलिए एंट्री नहीं दी
छात्रा हुज्जमा कुरैशी का कहना है कि मैडम हमारे साथ ही वैन में बैठकर आईं थी। उन्होंने उस समय कुछ नहीं कहा। जब हम हिजाब पहनकर आए तो हमें स्कूल के अंदर जाने नहीं दिया गया। काफी देर तक हम बाहर बैठकर इंतजार करते रहे। वहीं, एक अन्य छात्रा का कहना था कि दूसरी लड़कियां जो साड़ी या दूसरी ड्रेस में आई थीं, उन्हें भीतर जाने दिया गया।