'लापतागंज' एक्टर अरविंद कुमार को लेकर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 12 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया है. अरविंद कुमार टेलीविजन के पॉपुलर शो 'लापतागंज' में चौरासिया का रोल अदा करने के लिए जाने जाते थे.
'लापतागंज' में चौरसिया का किरदार निभा चुके अरविंद कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. अरविंद शो में सपोर्टिंग किरदार चौरसिया को लेकर पॉपुलर थे. सिंटा के अध्ययक्ष मनोज जोशी ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने एक्टर की डेथ की खबर कंफर्म करते हुए कहा- उनका निधन 12 तारीख को हार्टअटैक की वजह से हुआ है. अरविंद फिलहाल काम की तलाश में थे. कोरोना के दौरान काम ना मिलने की वजह से वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
'लापतागंज' के राइटर अश्विनी धीर ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया- मैं अरविंद को अपने प्रोजेक्ट्स में लगातार काम देता रहा हूं. मेरी कोशिश यही रही है कि इन एक्टर्स को कुछ ना कुछ काम मिलता रहे. वो आर्थिक तौर पर कितने मजबूत थे, नहीं पता, लेकिन यह जानता हूं कि उसे काम की बहुत जरूरत थी. मैंने जून में ही उसके साथ हमारी फिल्म की शूटिंग की है. मेरी आने वाली फिल्म में उसने चार से पांच दिन की शूटिंग की है. मैं अभी लोनावला में था, जब उसकी मौत की खबर मिली. पता चला कि किसी सेट स्टूडियो में उसे काम करते वक्त हार्ट अटैक आया है.
साभार आज तक
मनोरंजन
नहीं रहे 'लापतागंज के चौरसिया' एक्टर अरविंद कुमार
- 15 Jul 2023