Highlights

इंदौर

नहीं हुई तैयार रिवर साइड रोड की रिटेनिंग वाल

  • 29 Jun 2021

इंदौर। जून खत्म होने को है, लेकिन रिवर साइड रोड की रिटेनिंग वाल का काम इसलिए शुरू नहीं हो पाया है। जवाहर मार्ग पुल से चंद्रभागा पुल के बीच प्रस्तावित रिवर साइड रोड के निर्माण से पहले यह दीवार बनना जरूरी है ताकि पानी महल कचहरी की तरफ न आ जाए। पहले स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों नेे दावे किए थे, कि मौसम साफ रहा तो जून अंत तक रिटेनिंग वाल बना देंगे। अब उनका तर्क है कि बीच-बीच में हुई बारिश के कारण काम में व्यवधान पैदा हुआ, इसलिए काम की गति पिछड़ गई।
जवाहर मार्ग पुल से चंद्रभागा पुल के बीच करीब 370 मीटर लंबी रिटेनिंग वाल बनाई जा रही है। इसमें से 100 मीटर लंबा हिस्सा पहले ही बन चुका था, जबकि 230 मीटर लंबा हिस्सा अब तैयार हुआ है। बचे 40 मीटर हिस्से में फिलहाल काम हो रहा है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि मानसून आने तक कम से कम रिटेनिंग वाल का फाउंडेशन वर्क पूरा कर दिया जाए, ताकि बारिश से कीचड़ में दिक्कत न हो। फाउंडेशन पर दीवार बनाने का काम तो बाहर होता रहेेगा। एक बार रिटेनिंग वाल बन गई, तो वहां सड़क निर्माण भी हो सकेगा।
इसलिए जल्द जरूरी है दीवार का काम
सूत्रों ने बताया कि सरस्वती नदी में बारिश में यदि पानी की आवक बढ़ी, तो पानी के बसाहट की ओर फैलने की आशंका है। ऐसे में महल कचहरी के टीले पर बने मकानों के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। स्मार्ट सिटी कंपनी को महल कचहरी के दो दर्जन सेे ज्यादा मकानों को लेकर भी फैसला लेना है, लेकिन अब तक इस मामले में भी कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। महल कचहरी के टीले का कुछ हिस्सा सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहा है। यदि उसे हटाते हैं, तो टीले पर बने मकानों के धंसने का खतरा बढ़ेगा। इस संबंध में स्मार्ट सिटी कंपनी ने विशेषज्ञों की भी राय ली है। रिटेनिंग वाल इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि नदी और बसाहट के बीच निर्माणाधीन सड़क पर पानी न आए।
तीन दिन में पूरे करेंगे काम
स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि जिस हिस्से में रिटेनिंग वाल का काम बचा है, उसे दो से तीन दिन में पूरा करने को कहा है। इसके बाद जवाहर मार्ग से महल कचहरी तक रिटेनिंग वाल बन जाएगी। आगे का काम बाद में होता रहेगा। जहां तक महल कचहरी के टीले का सवाल है, वहां कुछ परिवारों की शिफ्टिंग करना है। लाकडाउन के कारण यह नहीं हो पाया है। एक बार रिटेनिंग वाल बन जाएगी, तो उसके बाद महल कचहरी के परिवारों की शिफ्टिंग कर सड़क का काम शुरू करेंगे।