Highlights

राज्य

नहर के पानी में डूबने से दो दोस्तों की मौत

  • 03 Oct 2023

सतना। सतना शहर के बाहरी छोर से होकर बहने वाली बाणसागर की लोवर पुरवा नहर में दोस्तों की जल समाधि हो गई। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। गोताखोरों ने दोनो के शव निकाल लिए हैं। जानकारी के मुताबिक, मान शहीद बाबा की मजार के पास बाणसागर की लोवर पुरवा नहर के पानी मे डूबने से शानिब कुरैशी पिता स्व. मो. सलीम (17) और मो. अरमान पिता मो. शरीफ (15) दोनों निवासी जवान सिंह कालोनी की मौत हो गई। शानिब का शव रविवार देर शाम निकाल लिया गया था, जबकि अरमान का शव सोमवार को गोताखोरों को झाड़ियों में फंसा मिला।
पिकनिक मनाने जा रहे थे दोस्त
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर शानिब, मो अरमान और फरदीन समेत कई दोस्त पिकनिक मनाने जा रहे थे। रास्ते मे मान शहीद बाबा की मजार के कुछ पहले ही वे नहर के पानी मे नहाने उतर गए। शानिब और अरमान नहाते- नहाते गहरे पानी की तरफ चले गए और डूबने लगे।