Highlights

इंदौर

पाइप लाइन डालने में लापरवाही पर कमिश्नर नाराज

  • 27 Mar 2024

कंपनी को दिए 24 घंटे में अस्थायी और 7 दिन में स्थायी रेस्टोरेशन के निर्देश
इंदौर। नगर निगम कमिश्नर ने एलएंडटी कंपनी को पाइप लाइन डालने के बाद रेस्टोरेशन का काम ठीक से नहीं होने पर नाराजगी जताई है। साथ ही रेस्टोरेशन 24 घंटे में अस्थायी तौर पर और 7 दिन में स्थायी रूप से करने के लिए निर्देशित किया है।
नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा द्वारा आज मूसाखेडी स्थित पीएचई विभाग और स्काडा सेंटर का निरीक्षण करते हुए, जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली गई। कमिश्नर ने सेंटर का निरीक्षण किया।
जलूद से किस प्रकार से शहर में पानी लाया जाता है और किस प्रकार से शहर में जलप्रदाय किया जाता है, कितनी मात्रा व कितनी पेयजल टंकियो में जलप्रदाय किया जाता है, इस संबंध मे संपूर्ण जानकारी ली गई। साथ ही स्काडा के माध्यम से पेयजल टंकियां भरने व जलप्रदाय के संबंध में संपूर्ण जानकारी ली गई। इसके साथ ही शहर में टैंकर भरने के लिए कितने हायडेंड है, उनकी मॉनिटरिंग किस प्रकार से की जाती है के संबंध में भी जानकारी ली गई।
कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा जलूद में फेस 1, 2 एवं 3 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और कितना पानी शहर में प्राप्त हो रहा है, इसके अतिरिक्त यशवंत सागर के माध्यम से शहर को कितना पानी मिल रहा है। किस प्रकार जलप्रदाय किया जाता है इसके संबंध में जानकारी दी गई।
कमिश्नर द्वारा जलप्रदाय लाईन डालते समय एलएंडटी कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए गए कि जहां पर कार्य करें उसका रेस्टोरेशन 24 घंटे में अस्थाई रूप से व 7 दिन में स्थाई रूप से करना सुनिश्चित करें। रेस्टोरेशन का कार्य करते समय यह ध्यान रखे कि वह कार्य मोटरेवल हो। कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी देने पर कमिश्नर ने कहा कि आप शहर में हो, मैं भी शहर में भ्रमण करता हूं। कई जगह रेस्टोरेशन का कार्य ठीक नहीं पाया गया है, इसके लिए नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर रेस्टोरेशन का कार्य करे वह स्थान मोटरेवल हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
कमिश्नर ने मूसाखेडी स्थित विभाग के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव को शहर में जलप्रदाय की क्वालिटी को रेंडमली चेक करने व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जलप्रदाय के दौरान गंदे पानी की शिकायतों का रजिस्टर साथ रखे, किन-किन स्थानों पर किन-किन शिकायतों का निराकरण किया गया है, उसकी प्रतिदिन की जानकारी ले और जिन स्थानों पर गंदे पानी की शिकायत का निराकरण किया गया है, उन शिकायकतार्ओं से फोन लगाकर रेंडमली चेक करें कि उनके द्वारा कि गई शिकायतों का संतोषजनक रूप से निराकरण हुआ है या नहीं।