इंदौर । दो साल बाद होने वाली डाक्टरल एंट्रेंस टेस्ट (डीईटी-22) के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटा है। 32 विषय की 1165 पीएचडी सीटों के लिए अभी तक एक हजार आवेदन आ चुके हैं। परीक्षार्थियों के पास 5 मार्च तक का रजिस्ट्रेशन के लिए समय है। उसके बाद विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसकी अंतिम तारीख 12 मार्च रखी गई है। अधिकारियों के मुताबिक आवेदन की संख्या बढ़ सकती है। लगभग तीन हजार परीक्षार्थी शामिल होने की उम्मीद है।
दिसंबर 2019 के बाद विश्वविद्यालय ने अब डीईटी आयोजित कर रहा है। कोरोना की वजह से पीएचडी में दो साल प्रवेश नहीं हो सके हैं। अब विवि प्रशासन ने 32 विषय की पीएचडी के लिए 26 मार्च को डीईटी करवाने का फैसला किया है, लेकिन आठ संकाय में पीएचडी की एक भी खाली सीट नहीं है। इसके चलते आवेदक थोड़े निराश हो गए है। इसमें अंग्रेजी, इतिहास, पत्रकारिता, विधि, योगा, पेंटिंग, मराठी, म्यूजिक शामिल है। जबकि प्रबंधन और वाणिज्य में सर्वाधिक सीटें हैं। पहली बार विवि पीएचडी की 1165 सीटों पर प्रवेश देने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन हजार से आवेदन आ सकते हैं। मगर अभी तक सिर्फ एक हजार परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
इंदौर
पीएचडी की 1165 सीटों के लिए आए एक हजार आवेदन, 5 मार्च तक रजिस्ट्रेशन
- 01 Mar 2022