मुरैना। शहर के अतरसूमा इलाके में पीएम आवास योजना के घरों में रहने वाले लोग इस समय दबंगों की करतूतों की वजह से परेशान हैं। दबंग आए दिन शराब पीकर लोगों के साथ मारपीट करते हैं और अवैध हथियार रखकर घूमते हैं। जिसकी वजह से पूरी सोसायटी में भय का वातावरण बना रहता है।
शुक्रवार को सोसायटी के आधा दर्जन महिलाएं व कुछ पुरुष सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां उन्होंने आवेदन देकर ऐसे दंबंगों पर कार्रवाई करने तथा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि पीएम आवास योजन के तहत सुंदरपुर अतरसुमा में मल्टी बनाई गईं है। जहां सैंकड़ों परिवार यहां निवास करते हैं, लेकिन इन आवासों में रहने वाले लोग यहां के ही कुछ दबंग लोगों की वजह से परेशान है। दरअसल यहां शराब पीकर आए दिन सोसायटी में गाली गलौज करते है। इसके साथ ही मारपीट कर भय का वातावरण बना देते हैं। गुरुवार को इन आवासों में रहने वाले आधा दर्जन के करीब महिलाएं सिविल लाइन थाने पहुंची। जहां उन्होंने बताया कि मल्टी में रहने वाली एक महिला सहित दो युवक आए दिन किसी के साथ भी मारपीट करते रहते है। बच्चे बाहर खेलते है। उन्हें भी खेलने से रोकते है। यहां तक कि मारपीट भी कर देते है। कहासुनी करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते है। वहीं अवैध हथियार लेकर लेकर घूमते हैं। जिससे भय का वातावरण बना रहता है। ऐसे में इस आवासीय योजना में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। इसलिए उक्त दबंगों पर कार्रवाई की जाए। वहीं आवासीय योजना में रहने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस अवसर पर आवेदन देने वाली महिलाओं में ऊषा बाथम, लता बाथम, अनामिका अग्रवाल, सीमा नामदेव, जयश्री बाथम, नरोत्तम राठौर, बंटी अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित अन्य शामिल रहे।
मुरैना
पीएम आवास में रहने वाले लोग दबंगों से परेशान
- 19 Jun 2021