दिग्विजय और मायावती ने साधा निशाना
सागर। सागर में 7 दलितों का घर तोड़ने का मुद्दा तूल पकड़ता दिख रहा है। पीएम आवास योजना के तहत बने घरों पर बुलडोजर चलाने के बाद राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौके पर धरना देने पहुंच गए तब दलितों को केंद्र में रखकर राजनीति करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, गृहमंत्री ने कहा है कि जिन परिवारों के घर तोड़े गए हैं उनके लिए नए घर बनाए जाएंगे।
घटना के बाद धरने पर बैठे दिग्विजय ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि यदि पीएम आवास योजना के तहत ये घर वन भूमि पर बनाए गए तब पहले सरकार क्यों सो रही थी।? जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत मिले घरों को वन विभाग की भूमि पर बनाया गया था। इस लेकर एक साल पहले ही नोटिस भी दिया गया था। इसके बाद एक्शन लिया गया है।
सागर के जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा, सात घर गिराए गए हैं क्योकि वह वन भूमि पर बने थे। हम एक साल से नोटिस दे रहे थे। ये आवास पीएम आवास योजना के तहत बने थे। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमि पट्टा देकर परिवारों को बसाया जाएगा। इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राजनीतिक रोटियां सेकने का दिग्विजय सिंह हर जगह प्रयास करते हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी दलितों का घर तोड़ने को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, शिवराज सरकार की विध्वंसकारी द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर व स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब पीएम आवास योजना के अंतर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है, जो अति-निंदनीय।
सागर
पीएम आवास योजना के तहत बने दलितों के घर पर चला बुलडोजर
- 24 Jun 2023