Highlights

खंडवा

पीएम के आने से नए कलेवर में दिख रही भाजपा, रतलाम और खंडवा में मोदी ने दी संजीवनी, कठिनाई से निकली भाजपा

  • 06 Nov 2023

रतलाम/खंडवा। जैसे - जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। कुछ सीटों पर कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही है तो कहीं भाजपा और और कहीं निर्दलीय उम्मीदारों के जीतने उम्मीद है। सभी दलों ने अपने-अपने प्रमुख नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार दिया है। इसी कड़ी में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतलाम और खंडवा में दो सभाएं की। तो वहीं कांग्रेस प्रियंका गांधी वडेर की आज इंदौर सहित दो स्थानों पर सभाएं करा रही है। पीएम की दो सभाओं के बाद भाजपा नए कलेवर में दिख रही है। एक तरह से देखा जाए तो पीएम मोदी ने भाजपा को संजीवनी देते हुए कठिनाई से निकाल दिया है।
पीएम ने सभा में उमड़ती भीड़ ने क्षेत्र के भाजपा नेताओं को आत्मविश्वास का बूस्टर डोज तो दिया ही, दोनों स्थलों पर महिलाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने इस पर भी मुहर लगा दी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘लाड़ली बहना’ मंत्र कारगर हो रहा है।
खंडवा शहर से करीब 15 किमी दूर छैगांव माखन में बने विशाल सभास्थल में तय समय से दो घंटे पहले ज्यादातर कुर्सियां भर चुकी थीं। मंच संचालक कुछ कहने के लिए पोडियम पर पहुंचते वैसे ही मोदी-मोदी के उद्घोष से पूरा सभा स्थल गूंजने लगता।
बैरिकेडिंग कर बनाए गए अलग-अलग हिस्सों में लगभग सभी जगह अग्रिम पंक्तियों में महिलाएं नजर आ रही थीं। मंच पर मौजूद 12 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ ही क्षेत्रीय सांसद की मौजूदगी और संबोधनों के बीच जैसे-जैसे प्रधानमंत्री मोदी के सभा स्थल पर पहुंचने का समय नजदीक आ रहा था, लोगों की नजरें बार-बार सभास्थल के पास बने हेलीपेड की और उठ रही थीं।
हेलीकाप्टरों की गडग़ड़ाहट सुनाई देते ही तालियों की गूंज भी शुरू हो गई। ...और कुछ ही मिनटों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। न स्वागत की बहुत औपचारिकताएं थीं और न ही मंचसीन अन्य अतिथियों के भाषण।
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने स्वागत भाषण में कुछ शब्द कहे और मंच मोदीजी के हवाले कर दिया। आमतौर पर मोदी अपने संबोधनों में विकास योजनाओं का विस्तृत खाका खींचते हैं और नए भारत को गढऩे की तस्वीर जन से साझा करते हैं, लेकिन छैगांवमाखन की इस सभा में उनका संबोधन कुछ अलग था।
इस बार विकास का मंत्र नहीं था, बल्कि विपक्ष पर तीखे शब्दबाण थे। कांग्रेस शासन के दौरान मध्य प्रदेश की खस्ता हालत से अपनी बात शुरू कर प्रधानमंत्री ने राजस्थान और कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के नेताओं के बीच हो रही लड़ाई और केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने बातों-बातों में युवाओं को अपने भविष्य के लिए सतर्क रहने और कांग्रेस की पुरानी सरकारों के अनुभव अपने बुजुर्गों से जानने की सलाह दी तो लोगों को विकास योजनाओं के लिए भाजपा सरकार की अहमियत भी बताई। भगवान ओंकारेश्वर की नगरी में आदिगुरु शंकराचार्य के तप को याद करते हुए उनके द्वारा भारत को जोडऩे के प्रयासों की बात कही तो साथ ही कांग्रेस के देश को तोडऩे के प्रयासों से लोगों को सतर्क रहने की सीख भी दे डाली।
खंडवा में नल-जल योजना का जिक्र तो किया, लेकिन वहां भी कांग्रेस शासन द्वारा जनजातियों के लिए कुछ नहीं करने और भाजपा सरकार द्वारा उनके लिए 15 हजार करोड़ खर्च करना याद दिला दिया। इसी दौरान गुजरात में अपने मुख्यमंत्रित्व काल को याद करते हुए वहां भी कांग्रेस शासन के समय मुख्यमंत्री के गांव में भी काम नहीं होने का किस्सा भी सुनाया।
अपने संबोधन में बगैर गांधी परिवार का नाम लिया, प्रधानमंत्री ने दिल्ली दरबार के दरबारियों को भी आड़े हाथों ले लिया और टीवी डिबेट में दिनभर समीक्षा करने वालों को मैदान में आकर जनसमुदाय को देखने और फिर राय कायम करने का मशविरा भी दिया।
संबोधन के अर्थ और विमर्श से इतर मंच पर मौजूद प्रत्याशी इसी से प्रसन्न थे कि प्रधानमंत्री के साथ मंच तो साझा किया ही चुनावी सभा में अपनी बात कहने के लिए पहली बार इतना जनसमुदाय भी सामने मिला।