Highlights

इंदौर

पीएम का विरोध करने वाले मंत्री को कांग्रेस का थैंक्स, कांग्रेस ने पोस्टर जारी किए, बीजेपी के मंत्री से की मोदी को आईना दिखाने की डिमांड

  • 19 Apr 2022

इंदौर। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें थैंक यू कहा है। मंत्री ने पीएम मोदी की बात का खुलेआम विरोध किया। पीएम मोदी ने कहा था, पार्टी में परिवारवाद से आए नेता पुत्रों को कोई भी पद नहीं दिया जाएगा। इस पर मंत्री सकलेचा ने सार्वजनिक मंच से कहा, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव के पुत्रों को टिकट देना चाहिए, अगर वे राजनीति में अच्छा काम कर रहे हैं। मंत्री के इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर उन्हें धन्यवाद किया।
कांग्रेस ने मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से मंहगाई को लेकर पीएम को आईना दिखाने की डिमांड भी की है। इसे लेकर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गिरीश जोशी ने सोमवार को एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें बीजेपी के मंत्री उनके स्व. पिता का तो चेहरा लगाया ही, साथ ही पीएम मोदी का चेहरा आईने में लगाया है। कांग्रेस बढ़ती मंहगाई और बीजेपी के कई मुद्दों पर पोस्टर लगाकर विरोध कर रही है। पार्टी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के बयान पर पोस्टर के साथ एक बार फिर मैदान में है। कांग्रेस लगातार बढ़ती मंहगाई को लेकर अलग-अलग प्रकार से प्रदर्शन कर विरोध जता रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेताओं ने मंत्री सकलेचा से मंहगाई, बेरोजगारी पर भी पीएम मोदी को आईना दिखाने की डिमांड की है।